ये पढ़ें: भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Z Fold 4 और Flip 4; यूरो और डॉलर के मुकाबले भारतीय कीमतों में बड़ा अंतर
कीमतें और उपलब्धता
Infinix Hot 12 चार रंगों बैंगनी (7-degree Purple), हल्का नीला (Turquoise Cyan), नीला (Exploratory Blue) और काले (Polar Black) रंगों में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है जिसमें 4GB की RAM और 64GB स्टोरेज मौजूद है। इस फ़ोन की कीमत 9,499 रूपए है और ये Flipkart पर 23 अगस्त 2022 से उपलब्ध होगा। इसी सीरीज़ का दूसरा स्मार्टफोन Hot 12 Pro भी 2 अगस्त को ही लॉन्च हुआ है, जिसके 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 10,999 रूपए है। ये पढ़ें: Vivo V25 Pro रिव्यु: Nothing Phone (1) से बेहतर परफॉरमेंस ?
Infinix Hot 12 स्पेसिफिकेशन
Infinix Hot 12 में 6.82-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। फ़ोन में 460 निट्स की ब्राइटनेस भी है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में MediaTek का किफ़ायती रेंज में आने वाला Helio G37 चिपसेट मौजूद है, जिसके साथ 4GB की LPDDRx रैम और 64GB की स्टोरेज है। यहां आपको एक्सटेंडेड रैम फ़ीचर के साथ स्टोरेज के हिस्से से 3GB रैम बढ़ाने और माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प भी मिलता है। Infinix Hot 12 में प्राइमरी सेंसर 50MP का, दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और एक AI कैमरा इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को पूरा करते हैं। सेल्फी के लिए यहां आपको 8MP फ्रंट कैमरा से काम चलाना पड़ेगा। इन सबके अलावा, इसका सबसे अच्छा फ़ीचर है 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी, जो आपको 1 दिन से ज़्यादा का बैटरी बैकअप दे सकती है। ये फ़ोन Android 12 आधारित XOS 10 पर काम करता है। इस 4G डिवाइस में कई कनेक्टिविटी फ़ीचर भी हैं, जिनमें Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट भी शामिल हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जिसे रियर पैनल पर जगह मिली है।
Δ