कीमतें और उपलब्धता

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy Watch 4 रिव्यु

Kindle Paperwhite और Paperwhite Signature Edition स्पेसिफिकेशन

Kindle Paperwhite (11th Gen) और Paperwhite Signature Edition, दोनों में ही 17 वाइट और एम्बर एलइडी लाइट,वार्म लाइट जिसे एडजस्ट किया जा सकता है और वाइट-ऑन-ब्लैक मोड दिए गए हैं। दोनों में 8GB और 32GB की स्टोरेज के विकल्प हैं। दोनों में Wi-Fi मॉडल ही रिलीज़ किये गए हैं, इनमें 4G वैरिएंट नहीं हैं। साथ ही इनकी बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि अब तक लॉन्च हुए सभी Kindle Paperwhite मॉडलों में इन दोनों में सबसे लम्बी चलने वाली बैटरी फिट की गयी है। इस ई-कॉमर्स ब्रैंड के अनुसार एक बार चार्ज करने पर, आज लॉन्च हुए ये दोनों Paperwhite मॉडल 10 हफ़्तों तक चल सकते हैं। दोनों में ही चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट है, जिसके द्वारा चार्ज करने पर ये 2.5 घंटे तक का समय लेंगे। ये पढ़ें: PUBG New State vs BGMI Comparison: समझें दोनों लोकप्रिय गेम के बीच का अंतर ये दोनों Kindle Paperwhite और SignatureEdition भी इससे पहले आये Paperwhite मॉडलों की तरह IPX8 रेटिंग के साथ रिलीज़ किये गए हैं, यानि कि ये वॉटरप्रूफ़ हैं और 2 मीटर तक पानी में 60 मिनट रहने पर भी ख़राब नहीं होंगे। वहीँ Signature Edition में कुछ ख़ास फ़ीचर कंपनी ने दिए हैं। इसमें ऑटो-एडजस्ट लाइट सेंसर है। और कंपनी के अनुसार इसमें बेज़ेल भी 10mm तक घटा दिए गए हैं। इसके अलावा Kindle Paperwhite Signature Edition में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। पहली बार किसी किंडल में ये फ़ीचर आया है, जिसके द्वारा आप किसी भी कम्पैटिबल Qi वायरलेस चार्जर के साथ इसे चार्ज कर सकते हैं।

Δ