Realme 8 5G की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने डिवाइस को दो वेरिएंट में पेश किया है। 4GB रैम मॉडल को ₹14,999 की कीमत में तथा 8GB रैम मॉडल को ₹16,999 की कीमत में बाजार में उतारा है। रियलमी 8 5जी की सेल फ्लिपकार्ट realme.com और ऑफलाइन स्टोर पर 28 अप्रैल से शुरू होगी।

Realme 8 5G के फीचर्स

रियलमी 8 5जी में आपको 6.5 इंच की FHD+ पंच होल डिस्पले 90Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ दी गई है यह पैनल आपको 600 nits की ब्राइटनेस देने के साथ 90.5 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो देता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए यहां 5G सपोर्ट वाली मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7000 चिपसेट का इस्तेमाल 4GB तथा 8GB रैम ऑप्शन के साथ किया गया है। अगर फोटोग्राफी की बात करें तो आपको यहां पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है इस कैमरा मॉड्यूल में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एक मैक्रो कैमरा और एक ब्लैक एंड वाइट पोट्रेट लेंस दिया गया है। सामने की तरफ वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी मिलता है। Realme 8 सीरीज के इस 5जी मॉडल में आपको पावर के लिए 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। अगर यह डिवाइस आपको एंड्राइड 11 आधारित रियलमी यूआई 2.0 वर्जन होती हुई मिलती है जिसमें बायोमेट्रिक अनलॉक के लिए फेस अनलॉक और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर का विकल्प दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यहां ड्यूल 5G, 4G वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ट्रिपल कार्ड स्लॉट और 3.5एमएम हेडफोन जैक को भी शामिल किया गया है।

Δ