Tecno Spark 6 GO की कीमत और उपलब्धता

Spark 6 Go को Ice Jadeite, Mystery White और Aqua Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसकी कीमत 8499 रुपए रखी गयी है। फोन की सेल 25 दिसम्बर से फ्लिप्कार्ट पर शुरू की जाएगी।

Tecno Spark 6 GO के फीचर

Spark  6 Go में आपको 6.52-इंच की डॉट-नौच डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर क्वैड कोर MeditaTek Helio A25 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

सामने की तरफ आपको फोटोग्राफी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है जिसके साथ LED फ़्लैश भी देखने को मिलती है। कीमत के हिसाब से पीछे की तरफ आपको 13MP का प्राइमरी सेंसर सेकेंडरी AI कैमरा सेंसर और ड्यूल LED फ़्लैश सपोर्ट के साथ पेश किया है। इसके अलावा आपको सामने की तरफ फेस अनलॉक फीचर भी दिया है। सॉफ्टवेयर के रूप में एंड्राइड 10 आधारित HiOS 6.2 स्किन मिलती है। बेहतर बैकअप के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है।

Tecno Spark 6 Go की स्पेसिफिकेशन

Δ