Xiaomi Mi MIX Fold के स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mi Mix Fold के फीचर

डिवाइस की डिस्प्ले की बात करे तो यहाँ 8.01-इंच की 1440 पिक्सेल OLED टेबलेट साइज़ की डिस्प्ले मिलती है। जबकि एक्सटर्नल AMOLED डिस्प्ले 6.52-इंच स्क्रीन साइज़ और 2520×840 पिक्सेल रेज़ोलुशन के साथ आती है। एक्सटर्नल डिस्प्ले जहाँ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है वही पर इंटरनल डिस्प्ले 60Hz के सपोर्ट के साथ ही आती है। फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में रियर साइड आपको 108MP Samsung ISOCELL HM2 सेंसर 13MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ मिलता है। सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट सेंसर मिलता है। कंपनी ने फोन में अपनी खुद की बनाई गयी इमेज सिग्नल प्रोसस्सिग्न Surge C1 चिप का इस्तेमाल किया है। फोन को स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। पॉवर कल इए फोन में 5020 की दो बैटरी दी गयी है जो 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ सिर्फ 37 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

Mi Mix Fold की कीमत और उपलब्धता

फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ 9,999 युआन की कीमत में पेश किया गया है। इसके आलवा 12GB+512GB मॉडल को 10,999 युआन की कीमत में जबकि टॉप मॉडल यानि 16GB रैम ऑप्शन को 12,999 युआन की कीमत में लांच किया है। शाओमी ने अभी के लिए डिवाइस को सिर्फ चीन के मार्किट में पेश किया है और इसके ग्लोबली लांच किये जाने से जुडी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Δ