ये पढ़ें: Nothing Phone (1) को लेकर आयी बड़ी खबर; BIS पर स्पॉट हुआ फ़ोन दरअसल सामने आयी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस बार Mini मॉडल को लॉन्च न करके, iPhone 14 Max लॉन्च कर सकती है। Mini मॉडल को हटाने का मुख्य कारण है, हाल ही में लॉन्च हुआ iPhone SE 2022 और माना जा रहा है कि iPhone 14 mini अगर आता है, तो iPhone SE की सेल पर उसका प्रभाव पड़ सकता है, इसीलिए कंपनी इस साल इसे लॉन्च नहीं करेगी।

iPhone 14 सीरीज़ कब होगी लॉन्च ?

कूपर्टिनो की ये कंपनी इस साल भी सितम्बर में ही नयी iPhone 14 सीरीज़ को लॉन्च कर सकती है। हालांकि कुछ रिपोर्ट कहती हैं कि चीन में दोबारा आये कोरोनावायरस के केसों के चलते, इस लॉन्च में देरी हो सकती है, जबकि अन्य रिपोर्ट बताती हैं कि कंपनी ने इन्हें लॉन्च करने की सब तैयारी कर ली है और सप्लायरों से प्रोडक्शन के लिए बात भी कर ली है, ताकि ये स्मार्टफोन समय पर बाज़ार में लॉन्च हो सकें।

iPhone 14 Max स्पेसिफिकेशन

साथ ही iPhone 14 Max के स्पेसिफिकेशनों को लेकर भी अफवाहें सामने आ रहीं हैं, जिनके अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.1-इंच की रेटिना HDR डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, जो कि एक बड़े नौच के साथ आएगी। इस स्मार्टफोन में Apple का आने वाला नया A16 Bionic चिपसेट और iOS 16 सॉफ्टवेयर मौजूद होगा। iPhone 13 सीरीज़ के मुकाबले यहां आपको और तेज़ और पॉवरफुल चिपसेट मिलने वाला है। साथ ही इसमें जो iOS 16 आपको मिलने वाला है, उसमें भी कुछ नए फ़ीचर सामने आ सकते हैं। अफवाहों और लीकों के अनुसार iOS 16 के साथ आपको कुछ नयी Apple ऐप्स, नोटिफिकेशन दर्शाने के तरीके में कुछ बदलाव और स्वास्थ्य से सम्बंधित कुछ फ़ीचर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा विजेट (widget) में भी कुछ नया हो सकता है और आपको widget को अपने अनुसार कस्टमाइज़ करने का विकल्प भी मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 512GB तक की स्टोरेज आने के आसार हैं।
ये पढ़ें: Sony लेकर आया अब तक के सबसे बेहतरीन हैडफ़ोन साथ ही iPhone 14 Max में iPhone 13 की तुलना में बैटरी भी बड़ी मिलने की सम्भावना है। इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन में भी ज़्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। ये काफी हद तक iPhone 13 जैसा ही होगा, हालांकि नौच में थोड़ा-बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा ये कई कलर वैरिएंट में सामने आ सकता है।

iPhone 14 Max की अनुमानित कीमतें

हाल ही में एक टिपस्टर LeaksApplePro का कहना है कि iPhone 14 Max की कीमत $899 (लगभग 70,000 रूपए) से शुरू होगी। जबकि iPhone 14 की कीमत $799, 14 Pro की कीमत $1099 और 14 Pro Max की कीमत $1199 हो सकती है। भारत में इम्पोर्ट और GST के साथ इसकी कीमत थोड़ी और ऊपर भी जा सकती है।

Δ