इस लेख में हम तीनों कंपनियों के 400 रूपए से नीचे वाले प्लानों की तुलना कर रहे हैं, उम्मीद है कि इससे आपको अपने लिए बेहतर प्लान चुनने में सहायता मिले।
Jio के 400 रूपए तक के नए प्लान
कीमतें बढ़ने से पहले हो या अब, तीनों बड़ी कंपनियों में से, प्रीपेड प्लानों में सबसे कम शुरूआती कीमतें Jio के प्लानों में ही हैं। लेकिन फिर भी प्रीपेड प्लान अब महंगे तो हो गए हैं, जो भारत में 1 दिसंबर से लागू किये जायेंगे, तो अगर आप रिचार्ज खत्म होने वाला है, तो 1 दिसंबर से पहले आप उसे वर्तमान समय में उपलब्ध कुछ कम कीमत के प्रीपेड प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। फिलहाल जो 129 रूपए का प्लान 2GB प्रति माह डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 300 मैसेज के साथ आता है, 1 दिसंबर से इसकी कीमत 155 रूपए होगी और अवधि 28 दिन की है। days. वहीँ 149 रूपए के प्लान, उन्हीं सेवाओं के साथ अब 179 रूपए में उपलब्ध होगा। हालांकि इस प्लान में Airtel और Vi के मुकाबले बेहतर डाटा प्लान है। इसमें आपको 1GB प्रति दिन डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन, 24 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलते हैं। ये पढ़ें: Snapdragon 8 Gen 1 का बेंचमार्किंग स्कोर सामने आया; Dimensity 9000 को पीछे छोड़ा Jio के 199 रूपए के प्लान की कीमत 1 दिसंबर से 239 रूपए हो जाएगी। इसमें आपको प्रति दिन 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। वहीँ फिलहाल जो लोग 249 रूपए वाले प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें भी 1 दिसंबर से इसके लिए 299 रूपए देने होंगे और सेवाएं (2GB डाटा प्रति दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन) वही रहेंगी। वैसे ये सभी प्लान Airtel और Vi के मुकाबले सस्ते ही हैं। यहां आप Jio ने नए प्लानों की सूची देख सकते हैं –
Jio के नए प्लान और पुराने प्लान और इनमें मिलने वाली सेवाएं
इसके बाद अगले प्लान की कीमत 399 रूपए है, जो आगे 1 दिसंबर से 479 रूपए में उपलब्ध होगा। इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है।
Airtel ने 400 रूपए तक में उपलब्ध नए प्लान
Airtel ने नए प्लानों में 20% से 25% तक का इज़ाफ़ा किया है और इन्हें हाल ही में 26 नवंबर से लागू किया गया है। Airtel के 149 रूपए के प्रीपेड प्लान की कीमत अब 179 रूपए है, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल 2GB डाटा और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इसकी अवधि 28 दिन की है।
अगर आप एयरटेल का 219 रूपए वाला प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें रोज़ 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज प्रतिदिन मिलते हैं, तो अब इसकी कीमत 265 रूपए हो चुकी है। वहीँ 249 रूपए वाले प्रीपेड प्लान की कीमत कंपनी ने सीधे 50 रूपए बढ़ाई है और अब इसके लिए आपको 299 रूपए अदा करने होंगे। इसमें 1.5GB डाटा प्रति दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोज़, 28 दिनों के लिए मिलते हैं।
इसके बाद पहले 298 रूपए में 2GB डाटा रोज़, 100 SMS रोज़ और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलने वाले प्लान की कीमत भी अब 359 रूपए हो गयी है। इसकी अवधि भी 28 दिनों की ही है। इसके बाद जो भी प्लान उपलब्ध हैं, उनकी कीमतें 400 से ऊपर ही हैं, लेकिन उनकी वैलिडिटी फिर एक महीने से ज़्यादा होती है।
Airtel के नए प्लान और पुराने प्लानों की कीमतें
Vi के 400 रूपए तक में उपलब्ध नए प्लान
Vi ने भी अपणी कीमतों में काफी बढ़ोतरी की है। अभी तक 149 रूपए में मिलने वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 179 रूपए कर दी गयी है। इसमें पूरी अवधि के लिए आपको कुल 2GB डाटा मिलता है, हालांकि तीनों कंपनियों में से ये एक ऐसा प्लान है, जो आपको 300 SMS प्रति दिन ऑफर करता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी है। ये पढ़ें: Realme 9 सीरीज़ में ये चार फोन होंगे लॉन्च; लॉन्च टाइमलाइन सामने आयी Vi के 219 रूपए के प्लान की कीमत अब 269 रूपए है और ये तीनों कंपनियों के इस प्लान की तुलना में सबसे महंगा भी है। इसमें आपको 1GB प्रति दिन डाटा, अनलिमिटेड कालिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। Vodafone-Idea के 249 के प्लान की कीमत भी अब 299 रूपए है जिसमें आपको 1.5GB प्रति दिन डाटा मिलता है और बाकी की सेवाएं वही हैं। इसी तरह 299 के प्लान की कीमत अब 359 रूपए है, जिसमें डाटा बढ़कर 2GB प्रति दिन हो जाता है और बाकी सेवाएं वही रहती हैं।
Vi’s के नए और पुराने प्लानों की कीमतें और सेवाएं
Δ