OnePlus 10 Pro लॉन्च हो चुका है और अब लगातार इस सीरीज़ के दूसरे स्मार्टफोन की खबरें / लीक आने लगी हैं। इस दूसरे स्मार्टफोन को कुछ रिपोर्ट OnePlus 10 Pro+ का नाम दे रही हैं, वहीँ अन्य लीकों में इसे OnePlus 10 Ultra के नाम से पेश किया जा रहा है। पिछले ही हफ्ते ये सामने आया है कि OnePlus 10 Ultra फिलहाल EVT चरण में है, यानि कंपनी इसके प्रोटोटाइप पर शुरूआती टेस्ट कर रही है। आज ट्विटर पर TechInsider द्वारा इसके पेटेंट की तस्वीरें देखने को मिली हैं, जिनमें एक फ़ोन, जो बिल्कुल OnePlus 10 Pro की तरह दिखता है, बस उसका कैमरा अलग है। इसे OnePlus 10 Ultra बताया जा रहा है। ये पढ़ें: फरवरी 2022 में भारत में दस्तक देंगे ये ज़बरदस्त स्मार्टफोन OnePlus द्वारा ये पेटेंट 2021 सितम्बर में पेश किया गया था। टिपस्टर योगेश ब्रार इसे OnePlus 10 Pro+ का पेटेंट बता रहे हैं, जिस पर कंपनी द्वारा शुरूआती टेस्टिंग की जा रही है। इस पेटेंट की फोटो में 10 Pro+ / Ultra का डिज़ाइन आप देख सकते हैं। फ़ोन में सामने बड़ी डिस्प्ले है और पंच-होल सेल्फी कैमरा है। वहीँ पिछली तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एक छोटी-सी डिस्प्ले है। साइडों पर पावर बटन, अलर्ट स्लाइडर और वॉल्यूम के बटन हैं। इसके अलावा निचली तरफ USB Type-C पोर्ट, स्पीकर और एक सिम कार्ड स्लॉट हैं। ये पढ़ें: भारत में इस कीमत पर खरीद सकेंगे OnePlus Nord 2T और OnePlus Nord CE 2 हालांकि अफवाहों में इसका ज़िक्र अल्ट्रा के नाम से भी है और योगेश ब्रार के अनुआर ये Pro+ नाम से आएगा। लेकिन कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फिलहाल फ़ोन का केवल पेटेंट आया है, तो टेस्टिंग के बाद डिज़ाइन में बदलाव के आसार हैं। वैसे इसका लॉन्च तो अभी दूर की बात लगती है, क्योंकि मार्च 2022 में भारत में OnePlus 10 Pro लॉन्च होगा। इसके अलावा onePlus Nord 2T और Nord CE 2 भी कतार में हैं।

Δ