OnePlus Nord 2T कीमतें और उपलब्धता
8+128GB – 28,999 रूपए। 12+256GB – 33,999 रूपए।
OnePlus Nord 2T स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन को आप Nord 2 का अपग्रेडेड वर्ज़न भी कह सकते हैं। इसमें कुछ स्पेसिफिकेशन वैसे ही हैं, जैसे Nord 2 में हैं, हालांकि फ़ास्ट चार्जिंग और चिपसेट को लेकर कंपनी ने बड़े बदलाव किये हैं, जो कि काफी महत्वपूर्ण हैं। सॉफ्टवेयर को लेकर भी यहां कंपनी ने वादा किया है, कि OnePlus Nord 2T पर दो सॉफ्टवेयर अपडेट आपको ज़रूर मिलेंगे और फिलहाल ये Android 12 के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा Nord 2T में 6.43-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले होगी। हालांकि रिफ्रेश रेट के मामले में आपको यहां 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही संतोष करना पड़ेगा, लेकिन बहुत सी ऐप्स में ये भी काफी होती है। इसके अलावा स्क्रीन में HDR10+ सपोर्ट भी मिलता है। इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर Dimensity 1300 चिपसेट है, और साथ ही 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज भी परफॉरमेंस को बूस्ट करने के लिए यहां मौजूद हैं। इसके अलावा फ़ोन में ट्रिपल रियर सेंसर दिए गए हैं, जिसमें 50MP का कैमरा प्राइमरी सेंसर है जो Sony IMX766 सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा फ़ोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर भी शामिल है। जबकि सामने की तरफ 32MP का सेल्फी शूटर कंपनी इसमें दे रही है। Nord 2T का मुख्य फ़ीचर है, 4500mAh बैटरी के साथ इसमें 80W फ़ास्ट चार्जिंग का मिलना और वो भी 28,999 रूपए की कीमत पर। जबकि कंपनी का दूसरा फ़ोन OnePlus 10R भी 80W चार्जिंग के साथ 38,999 रूपए में मिलता है, लेकिन उसमें फिर चिपसेट भी Dimensity 8100 है। तो अब आप तय कीजिये, अगर आपका बजट 30,000 है, तो अब बाज़ार में ये एक और विकल्प उपलब्ध है।
Δ