Oppo A53 5G की कीमत

ओप्पो की ये डिवाइस Black, Purple और Green कलर के ऑप्शन के साथ पेश की गयी है। फोन को मार्किट में 4GB + 128GB वरिएन्त को 1299 युआन की कीमत में पेश किया है। इसके 6GB + 128GB वरिएत्न को भी जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा। डिवाइस चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

Oppo A53 5G के फीचर

Oppo A53 5 G के फीचर देखे तो यहाँ सामने की तरफ आपको 6.5-इंच की बड़ी डिस्प्ले 2400 x 1080 पिक्सेल रेज़ोलुशन के मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर ओक्टा-कोर MediaTek Dimensity 720 चिपसेट, 4GB/6GB रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ उपलब्ध है जिसको 256GB तक बढाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ आपको 3 कैमरा सेंसर मिलते है जिसमे 16MP का प्राइमरी सेंसर तथा 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस LED फ़्लैश के साथ दिए गये है। सामने की तरफ यहाँ पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। अन्य फीचरों में, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल-सिम सपोर्ट USB टाइप-C पोर्ट, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5, GPS/GLONASS के अलावा 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। फोन एंड्राइड 10 आधारित Color OS 7.2 सॉफ्टवेयर पर रन करती है जिसमे 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।

Oppo A53 स्पेसिफिकेशन

Δ