हर बार की तरह, इस बार भी इस Master Edition के डिज़ाइन का श्रेय जापानी डिज़ाइनर Naoto Fukasawa (नाओतो फुकासवा) को ही जाता है। उन्होंने और Realme ने मिलकर इस फ़ोन में ये ग्रे सूटकेस डिज़ाइन दिया है। इस स्मार्टफोन में तीन वैरिएंट्स आये हैं जिनकी कीमत 25 हज़ार से 30 हज़ार के बीच है। 25,999 की शुरूआती कीमत के साथ आने वाले इस फ़ोन की टक्कर भारतीय बाज़ार में मौजूद POCO F3 GT और OnePlus Nord जैसे फोनों से होगी। आइये जानते हैं कि इनके मुकाबले में Realme का ये नया स्मार्टफोन अपने ग्राहकों को क्या ऑफर करता है और इनसे बेहतर होगा या नहीं। ये भी पढ़ें: Realme GT Master Edition रिव्यु: फर्स्ट इम्प्रैशन

Realme GT Master Edition vs POCO F3 GT vs OnePlus Nord 2

डिज़ाइन

तीनों ही प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आते हैं और हाथ में लेने पर ये आपको एक अच्छा अनुभव देते हैं। Realme GT Master Edition में आपको नाओतो फुकासावा द्वारा एक अनोखा सूटकेस डिज़ाइन देखने को मिलता है और कंपनी के अनुसार ये वेगन लैदर द्वारा निर्मित है। वहीँ OnePlus Nord 2 में दोनों तरफ ग्लास का इस्तेमाल हुआ है, लेकिन रियर पैनल पर, मैट फिनिश आता है, जो फील अच्छी देता है। वहीं POCO F3 GT का डिज़ाइन थोड़ा अतरंगी है, जिसमें मेटल युनिबॉडी का इस्तेमाल हुआ है।

डिस्प्ले

अच्छी बात ये है कि तीनों ही स्मार्टफोन यहां AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। Realme GT Master Edition में 6.43-इंच की full HD+ डिस्प्ले है और ये 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। जबकि POCO F3 GT में 6.67- इंच की FHD+ डिस्प्ले भी आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। वहीं OnePlus Nord 2 में यहां 6.43 इंच की Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। ये भी full HD+ रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगी, लेकिन रिफ्रेश रेट यहां 90Hz ही है।

परफॉरमेंस

Realme GT Master Edition में ओक्टा कोर Snapdragon 778G चिपसेट दिया गया है। दूसरी तरफ, POCO F3 GT में MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट है और इसमें डेडिकेटेड गेम बूस्ट मोड भी है। जबकि OnePlus Nord 2 में ओक्टा कोर Dimensity 1200-AI चिपसेट है। अब अगर नवीनतम चिपसेट की बात करें तो, Realme GT Master Edition ही है, जिसमें सबसे नया चिप है। Oneplus Nord 2 का AnTuTu स्कोर 624.572 है, Poco F3 GT का स्कोर 677.147 हैं। और Realme GT Master Edition का स्कोर AnTuTu पर 541.610 है। अब आप निर्णय लीजिये, आपको क्या खरीदना है। इसके अलावा तीनों फोनों में आपको Android 11 सॉफ्टवेयर मिलता है। लेकिन तीनों फोनों में अलग-अलग यूज़र इंटरफ़ेस है। Realme GT Master Edition में आपको Realme UI 2.0 देखने को मिलता है, लेकिन इसका इंटरफ़ेस हमें पसंद आया और ये स्टॉक एंड्राइड के नज़दीक ही है। वहीँ POCO F3 GT में MIUI 12.5 और OnePlus Nord 2 में OxygenOS 11.3 है।

कैमरा

तीनों में आपको ट्रिपल रियर कैमरे और सामने की तरफ पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme GT Master Edition में आप 32MP कैमरा के साथ सेल्फी ले सकते हैं, वीडियो रिकॉर्डिंग और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं। इसमें रियर पैनल पर 64MP के मुख्य कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। OnePlus Nord 2 में भी 32MP का ही फ्रंट कैमरा है। जबकि रियर पैनल पर आपको 50MP का मुख्य कैमरा Sony IMX766 लेंस के साथ मिलता है और साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मोनो सेंसर भी रियर कैमरा सेटअप में शामिल हैं। POCO F3 GT की बात करें तो, इसमें 16मुगापिक्सल का कैमरा सामने की तरफ है। पिछली तरफ इसमें 64MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है।

बैटरी

बैटरी के मामले में Realme GT Master Edition थोड़ा पीछे रह जाता है, क्योंकि इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गयी है, लेकिन यहां 65W की फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलती है, जो फ़ोन को मात्र 33 मिनटों में पूरा चार्ज करने की क्षमता रखती है। वहीँ OnePlus Nord 2 में इससे थोड़ी बड़ी 4500mAh की बैटरी है और ये भी 65W चार्जर के साथ आता है। कप्म्पनी का दावा है कि ये फ़ोन को केवल 30 मिनटों में चार्ज कर सकता है। वहीँ POCO F3 GT में सबसे बड़ी 5065mAh की बैटरी है और ये 67W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी। ये फ़ोन भी 67W चार्जर से केवल 42 मिनटों में पूरा चार्ज किया जा सकता है।

Realme GT Master Edition vs POCO F3 GT vs OnePlus Nord 2: भारत में इनकी कीमतें

Realme GT Master Edition

6GB + 128GB- 25,999 रूपए। 8GB + 128GB- 27,999 रूपए। 8GB + 256GB- 29,999 रूपए।

POCO F3 GT

6GB + 128GB- 26,999 रूपए। 8GB + 128GB- 28,999 रूपए। 8GB + 256GB- 30,999 रूपए।

OnePlus Nord 2

6GB + 128GB- 27,999 रूपए। 8GB + 128GB- 29,999 रूपए। 12GB + 256GB- 34,999 रूपए।

निष्कर्ष

POCO F3 GT और Realme GT Master Edition में ज़्यादातर फ़ीचरों में ज़बरदस्त टकरार है। दोनों में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, पावरफुल चिपसेट, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, इत्यादि। हालांकि बैटरी की तरफ Poco का पलड़ा थोड़ा भारी है। इनकी कीमतें भी काफी हद तक एक ही रेंज में हैं। जबकि OnePlus Nord 2 थोड़ा सा स्पेसिफिकेशन शीट में पीछे नज़र आता है। साथ ही Master Edition और POCO F3 GT के मुकाबले इसकी कीमतें भी थोड़ी सी ज़्यादा ही हैं।

Δ