ये पढ़ें: Vivo V25 Pro रिव्यु: Nothing Phone (1) से बेहतर परफॉरमेंस ?
Vivo V25 5G कीमतें और उपलब्धता
Vivo V25 5G को दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फ़ोन को आप नीले (Surfing Blue) और काले (Elegant Black) रंगों में Flipkart Big Billion Days Sale में खरीद पाएंगे।
8GB+128GB – 27,999 रूपए 12GB+256GB – 31,999 रूपए
Vivo V25 स्पेसिफिकेशन
Vivo V25 5G ओक्टा कोर Dimensity 900 चिपसेट पर काम करता है। इस चिपसेट के साथ हम पहले OnePlus Nord CE 2 5G जैसे फ़ोन भी देख चुके हैं, जो इसकी तुलना में सस्ते हैं। साथ ही इसका प्रेडेसर Vivo V23 5G Dimensity 920 चिपसेट के साथ आता है और एक अच्छा स्मार्टफोन है। तो ऐसे में अब Dimensity 900 के साथ 30,000 रूपए में ये थोड़ा ही सही, लेकिन महंगा लगता है। हालांकि स्पेसिफिकेशन इसमें भी आपको काफी अच्छे मिलते हैं। V25 5G में 6.44-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध है। फ़ोन में 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज मौजूद है। साथ ही इसमें RAM एक्सपैंशन फ़ीचर भी है, जिसके साथ आप स्टोरेज के हिस्से से 8GB रैम बढ़ा सकते हैं। कैमरों की बात करें तो इस स्मार्टफोन में रियर पैनल पर 64MP का प्राइमरी सेंसर, एक 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं है। सामने की तरफ इसमें 50MP का Eye AF सेल्फी सेंसर, पंच-होल कटआउट में मौजूद है। इसमें 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिसके साथ यहां 4500mAh बैटरी है।
Δ