अभी ये अवतार ( Avatar ) फीचर सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्दी ही WhatsApp के नए अपडेट के साथ ये फ़ीचर सभी उपयोगकर्ताओं के लिए रोलआउट किया जायेगा। आप Google Play Store में जाकर WhatsApp ऐप सर्च करें और अगर यहां ऐप के सामने Update का विकल्प आता है, तो उस पर क्लिक करें और अगर नहीं तो आपको थोड़ा इंतज़ार और करना होगा। ये पढ़ें: PhonePe UPI को अपने आधार कार्ड द्वारा कर सकते हैं एक्टिवेट, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स अगर आपको अपडेट का विकल्प मिल गया है तो अपडेट के साथ ही ये फ़ीचर आपके WhatsApp पर आ जायेगा। और अब इस पर आपको अपना Avatar बनाना है, आइये जानते हैं कैसे – दरअसल, इस तरह का फ़ीचर पहले Instagram और Facebook पर भी आ चुका है। इसमें आप अपने अनुसार कस्टम स्टिकरों को चुनके भी इसे बना सकते हैं। दूसरा यहां आपको अलग अलग तरह के आंखों के आकर, बाल, कपडे, इत्यादि नज़र आएंगे, जिनके साथ आप अपना अवतार तैयार कर सकते हैं।

WhatsApp Avatar कैसे बनाएं ?

सबसे पहले अपना WhatsApp खोलें अब कोई भी चैट खोलकर, नीचे इमोजी वाले आइकॉन पर क्लिक करें। अब इसमें सबसे नीचे तीन आइकॉन बने हैं, इनमें आखिरी वाला स्टिकर का है।

इसको खोलते ही आपको यहाँ Avatar क्रिएट करने या बनाने का ऑप्शन मिल जायेगा। इसमें आपको, चेहरा, बालों का स्टाइल, स्किन का कलर, इत्यादि चुनकर अपना अवतार क्रिएट करना होगा।

अपने चेहरे के साथ कैसे बनाएं Avatar ?

ऊपर दिए गए तरीके के अलावा आप यहां मिरर यानि शीशे वाले आइकॉन पर क्लिक करके अपना फ्रंट कैमरा खोलें।

अब यहां एक छोटा बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी तस्वीर नज़र आएगी यहां से ये आपके फ़ीचर सेलेक्ट करके, अवतार बनाएगा। आप इसमें बिंदी में लगा सकते हैं। इसमें अलग अलग बिंदियों के विकल्प हैं। सारे फ़ीचर हो जाने के बाद, Done पर टैप कर दें। इसके बाद आपको चैट विंडो खोलकर जैसे ही आप इमोजी वाला आइकॉन टैप करेंगे, तो नीचे स्टीकर आइकॉन के पास ही अपने Avatar स्टीकर का आइकॉन भी नज़र आएगा।

ये पढ़ें: एक ही Whatsapp नंबर को दो अलग स्मार्टफोनों पर कैसे इस्तेमाल करें, ये है आसान तरीका

WhatsApp प्रोफाइल फोटो पर कैसे लगाएं अवतार ? – How to set Avatar as WhatsApp profile photo

इसके Avatar बनाने के बाद WhatsApp सेटिंग्स में जाएँ। यहां Profile photo को सेलेक्ट करें और अब edit का बटन दबाएं यहां ‘Use Avatar’ का विकल्प मिलेगा, उसे चुनें। अब आपके सामने अवतार फेस आएंगे, उनमें से जो भी आपको प्रोफाइल फोटो पर लगाना है, उसे चुन लें। .

WhatsApp Avatar स्टीकर कैसे सेंड करें ?

इस स्टिकर को भेजना भी काफी आसान है। अपने WhatsApp में चैट विंडो खोलें और यहां इमोजी वाले आइकॉन पर क्लिक करें। अब नीचे स्टीकर के आइकॉन पर जाएँ। यहां अपने Avatar के स्टीकर को सेलेक्ट करें और भेज दें। यहां आपके अवतार के sad, happy, lifestyle, angry, इत्यादि विभिन्न तरह के स्टिकर होंगे, आपको जो चुनना है, चुन सकते हैं।

Δ