Counterpoint Research द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार, विश्व स्तर पर स्मार्टफोन सेल करने में Xiaomi अब सबसे ऊपर (top-brand) आ चुका है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब इस चीनी कंपनी को ये पोज़ीशन मिली है। इसका कारण कंपनी को जून में मिली 26% MoM ग्रोथ है। कंपनी को जून 2021 में सबसे ज़्यादा फ़ोन बिकने के कारण . best-selling smartphone ब्रांड का नाम मिला है। लेकिन वहीँ पूरे क्वार्टर में अब भी Samsung ही सर्वश्रेष्ठ ब्रांड है। और Q2 में Samsung के बाद Xiaomi का नंबर आता है जिसे 98% YoY ग्रोथ मिली है और 5 करोड़ से ज़्यादा स्मार्टफोन उनके सेल हुए हैं। मिलियन growth and over 50 million units shipped. बाज़ार की गतिशीलता (dynamics) जिसकी वजह से Xiaomi, ग्लोबल लेवल में जून 2021 में टॉप स्मार्टफोन ब्रांड बना है, को लेकर Counterpoint Research के निर्देशक (डायरेक्टर), तरुण पाठक ने कहा है, “जब से Huawei के बाज़ार में गिरावट आयी, शाओमी ने उसकी जगह लेने की पूरी कोशिश की है और उस खाली जगह को अपने प्रोडक्ट द्वारा भरने का भी पुरज़ोर प्रयास किया है। Xiaomi ने Huawei और Honor की चीन , यूरोप, मिडल ईस्ट और अफ्रीका की बनी हुई मार्किट में अपना विस्तार शुरू किया। और जून में Xiaomi को चीन, यूरोप और भारत में अच्छी रिकवरी मिली और विभिन्न कारणों से पूर्ति न कर पाने की वजह से Samsung की पोज़ीशन में जो गिरावट आयी, उसका भी लाभ मिला।” हालांकि आसार ये हैं कि अपने उत्पादन से सम्बंधित समस्याओं को सुलझाने के बाद, Samsung फिर से टॉप पोज़ीशन पर आ जाएगी। लेकिन अगर ये समस्या जल्दी नहीं सुलझी तो Xiaomi को आने वाले समय में इसका भरपूर लाभ मिलेगा।

Δ